जम्मू में तनाव के बाद रातो-रात हजारों कश्मीरियों का पलायन, पहुंचे घाटी
जम्मू में तनाव के बाद रातो-रात हजारों कश्मीरियों का पलायन, पहुंचे घाटी पुलवामा हमले के बाद जम्मू के साइंस कॉलेज समेत कई जगहों पर कथित रूप से देशविरोधी नारेबाजी की गई. इससे जम्मू में माहौल बिगड़ गया. लोगों ने जुलूस निकालकर स्थानीय लोगों की गाड़ियां और दुकानें जला दी. प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. पुलवामा हमले के बाद जम्मू में हिंसा भड़की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. aajtak.in [ Edited By: आदित्य बिड़वई ] जम्मू , 19 फरवरी 2019, अपडेटेड 16:51 IST पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद जम्मू में तनाव का माहौल बना हुआ है. यहां हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बिगड़े माहौल के बीच बठिंडी व शहर के अन्य हिस्सों में रह रहे हजारों कश्मीरी लोगों को रातों रात वापस घाटी भेजा गया. पुलिस की सुरक्षा के बीच सैकड़ों वाहन बठिंडी रवाना किए गए. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद जम्मू के साइंस कॉलेज समेत कई जगहों पर कथित रूप से देशविरोधी नारेबाजी की गई. इससे जम्मू में माहौल बिगड़ गया. लोगों ने जुलूस निकालकर स्थानीय कश्मीरी लोगों की गाड़...